एटीएम से लाखों की चोरी करने का आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार

मनगर थाना क्षेत्रे में एक बैंक के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) काट कर लाखों की चोरी के आरोप में पुलिस ने एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 1:29 AM

कोरोना काल में रोजगार छिन जाने के बाद से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था आरोपी

प्रतिनिधि, हल्दिया

रामनगर थाना क्षेत्रे में एक बैंक के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) काट कर लाखों की चोरी के आरोप में पुलिस ने एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम उत्तम माइति (35) है.

वह उत्तर 24 परगना के हाबरा का निवासी है. उसे उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. एटीएम से चोरी की घटना आठ मई को हुई थी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पता चला कि कोरोना काल में माइति की नौकरी चली गयी थी.

हालात सामान्य होने पर उसे कई नौकरियां मिलीं, लेकिन वे सारी 15 से 20 हजार के वेतन पर. ऐसे में माइति को घर का खर्च उठाने में काफी परेशानी हो रही थी. इधर, वह और पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन आर्थिक संकट से जूझ रहा था. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि मई में वह दीघा आया था. दीघा से सटे रामनगर इलाके में बस स्टैंड के पास उसने एक एटीएम देखा, जो काफी सुनसान इलाके में था. आरोपी ने मेचेदा से एक गैस सिलेंडर व कर्टर मशीन खरीदी. घटना वाली रात आरोपी ने एटीएम का शटर नीचे गिराकर एक बोर्ड लटका दिया, जिसमें लिखा था कि एटीएम खराब है.

इसके बाद कर्टर मशीने से एटीएम के एक हिस्से को काटकर लाखों रुपये निकाल लिये. भोर होने पर जब उसे कुछ लोगों को चहलकदमी का एहसास हुआ, तब वह कर्टर मशीन वहीं छोड़कर रुपये लेकर फरार हो गया. बैंक प्रबंधन को जब एटीएम में हुई चोरी का पता चला, तब इसकी शिकायत रामनगर थाने में दर्ज करायी गयी. एटीएम में लगे सीसीटीव कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच व तफ्तीश में मिले अन्य तथ्यों की मदद से पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पायी. उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि एटीएम में हुई चोरी की घटना में उसकी किसी ने मदद की थी या नहीं. मंगलवार को ही पुलिस ने घटना का पुन: निर्माण भी करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version