फिरहाद के समक्ष इंजीनियरों ने निकाला अपना आक्रोश
कहा : मेयर के सामने सिर झुकाने को बाध्य नहीं
कहा : मेयर के सामने सिर झुकाने को बाध्य नहीं कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मेयर फिरहाद हकीम ने पिछले शनिवार को टॉक टू मेयर में इंजीनियरों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इसे लेकर केएमसी के इंजीनियरों का एक समूह विरोध कर रहा है. उनका दावा है कि मेयर के सामने सिर झुकाने के लिए वे बाध्य नहीं हैं. वह उन्हें ”बलि का बकरा” बना रहे हैं. बुधवार को निगम के इंजीनियरों ने शीर्षासन के साथ मेयर फिरहाद हकीम के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया. इंजीनियरों के एक समूह ने मेयर फिरहाद हकीम के बयान का विरोध करते हुए दावा किया कि कोलकाता के मेयर और निगम में फूट पड़ गयी है, इसीलिए प्रदर्शनकारी इंजीनियरों ने मेयर को प्रतीकात्मक शीर्षासन दिखाया. बुधवार को कोलकाता नगर पालिका के कई इंजीनियर विरोध कार्यक्रम में शामिल हुए. वे मुख्य प्रबंधक कार्मिक सुजय भद्र के घर के सामने धरना दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि गार्डेनरीच घटना के बाद से मेयर जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे वे डरे हुए हैं. ऐसे में वे ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल एक इंजीनियर ने कहा : प्रशासन को सिर ऊंचा करके काम करने दें. हम चाहते हैं कि हर किसी में वैसा ही जज्बा हो, जैसा आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों में है. जिस तरह से उन्होंने सिर ऊंचा रखने के बारे में कहा था. कोलकाता निगम के अधिकारी जिस तरह से रीढ़विहीन तरीके से काम कर रहे हैं, उसके खिलाफ हम सड़कों पर उतरे हैं. एक अन्य इंजीनियर ने कहा : काम करने के दौरान हमें जो अनुभव मिला है. हम बाधित हो रहे हैं. हर बात के लिए इंजीनियरों को दोषी ठहराया जा रहा है. हम बलि का बकरा बन रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है