सिलीगुड़ी में ईएनटी डॉक्टर ने लगाया चेंबर के बाहर तिरंगा

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को मानिकतला स्थित जेएन राय अस्पताल ने अपने यहां बांग्लादेशी नागरिकों का इलाज नहीं करने की घोषणा की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 2:05 AM

बांग्लादेशी मरीजों को तिरंगे को प्रणाम कर अंदर जाने का आदेश

संवाददाता, कोलकाताबांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को मानिकतला स्थित जेएन राय अस्पताल ने अपने यहां बांग्लादेशी नागरिकों का इलाज नहीं करने की घोषणा की थी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है, यह बर्दाश्त के बाहर है. दूसरी ओर, सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक ईएनटी डॉक्टर ने अपने निजी चेंबर में बांग्लादेश से आने वाले मरीजों का इलाज जारी रखा है, लेकिन इलाज के साथ-साथ उन्होंने अनोखे अंदाज में अपना विरोध भी जताया है. डॉ शेखर बनर्जी ने अपने चेंबर के बाहर तिरंगा लगाया है. तिरंगा के ठीक पास एक पोस्टर भी लगा है, जिस पर लिखा है कि बांग्लादेश से आने वाले मरीज चेंबर में घुसने से पहले तिरंगे को प्रणाम करें और फिर अंदर आयें. डॉ बनर्जी ने कहा कि निश्चित तौर पर एक डॉक्टर का फर्ज मरीज की जान बचाना है, लेकिन देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version