स्विमिंग पुल पर निगम ने बढ़ाया मनोरंजन कर

शुक्रवार को निगम में संवाददाताओं से बातचीत में मेयर ने कहा कि क्लबों के स्विमिंग पुल में पानी की आपूर्ति निगम करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:28 AM

कोलकाता. महानगर स्थित निजी क्लबों द्वारा संचालित स्विमिंग पुलों से मनोरंजन कर वसूला जाता है. निगम ने कर में इजाफा कर दिया है. नये निर्देश के अनुसार, अब क्लबों से स्वीमिंग पुल के लिए सालाना एक लाख और निगम के विभिन्न तालाबों में बनाये गये स्विमिंग पुल से 50 हजार रुपये मनोरंजन कर लिया जायेगा. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. शुक्रवार को निगम में संवाददाताओं से बातचीत में मेयर ने कहा कि क्लबों के स्विमिंग पुल में पानी की आपूर्ति निगम करता है. सुरक्षा, लाइटिंग समेत अन्य विषयों पर भी निगम की नजर रहती है. इस वजह से स्विमिंग पुल पर लगने वाले मनोरंजन कर को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ज्ञात हो कि कोलकाता में स्वीमिंग पुल और तालाबों को मिलाकर कुल 25 जगहों पर तैराकी सिखायी जाती है. इनमें 10 स्वीमिंग पुल कोलकाता नगर निगम के अधीन है, जिनमें देशबंधु पार्क में तीन, कुम्हारटोली, एपीसी, संतोष मित्रा स्क्वायर, विद्यासागर, सरदान एवेन्यू, बेहला सरशुना में एक-एक स्विमिंग पुल शामिल हैं. इस संबंध में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इन तालाबों में स्थित स्विमिंग पुल को पट्टे पर विभिन्न क्लबों को दिया गया है. अगले वित्त वर्ष यानी 2025-26 से बढ़ा हुआ मनोरंजन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version