ग्राहकों व पेशनभोगियों की शिकायतें सुनने को शिविर लगायेगा इपीएफओ

इपीएफओ ने घोषणा की है कि पीएफ विभाग का ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जायेगा, जहां पीएफ ग्राहक और पेंशनभोगी को किसी भी तरह की परेशानी होने पर कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:27 AM

कोलकाता. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने घोषणा की है कि पीएफ विभाग का ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जायेगा, जहां पीएफ ग्राहक और पेंशनभोगी को किसी भी तरह की परेशानी होने पर कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा हर महीने की 27 तारीख को पीएफ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी अलग-अलग इलाकों में जाकर कैंप करेंगे. वे ग्राहकों और पेंशनभोगियों की शिकायतें सुनेंगे. वहीं से लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि कोलकाता में पार्क स्ट्रीट क्षेत्रीय कार्यालय के लिए शिविर बालीगंज सर्कुलर रोड पर बाॅलीगंज साइंस कॉलेज के सामने इस्पात निकेतन में लगेगा.

इसके अलावा कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के तहत शिविर बजबज में मेहता रोड पर कैलेडोनियन जूट इंडस्ट्रीज में लगाया जायेगा. शिविर हावड़ा क्षेत्रीय कार्यालय के तहत हल्दिया में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग में आयोजित किया जायेगा. शिविर पश्चिम मेदिनीपुर के कुलापाचुरिया में बंगाल सीमेंट वर्क्स में होगा. साथ ही झाड़ग्राम के जोयालभांगा स्थित ओम राइस मिल में कैंप लगेगा. इसके अलावा हावड़ा अंतर्गत धूलागढ़ में जिंदल कार्यालय और हुगली के बांसबेड़िया में गंगा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कार्यालय के पास शिविर लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version