17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में जज भी सुरक्षित नहीं : शुभेंदु

नेता प्रतिपक्ष ने जज के आवासीय परिसर के बाहर नकाबपोश बदमाश के घूमने पर चिंता जतायी

नेता प्रतिपक्ष ने जज के आवासीय परिसर के बाहर नकाबपोश बदमाश के घूमने पर चिंता जतायी कहा : शिक्षा व खाद्य से भी बड़ा है स्वास्थ्य घोटाला कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर सब डिवीजन कोर्ट के जज द्वारा उनके आवासीय परिसर के बाहर नकाबपोश बदमाश के घूमने पर सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को घेरा है. बुधवार शाम में कोलकाता के आइसीसीआर सभागार में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जज भी सुरक्षित नहीं हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि वह पहले से कहते आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज है. अब जजों द्वारा हमले की आशंका जाहिर करने के बाद साफ हो गया है कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने जजों द्वारा इस घटना को लेकर जिला जज को लिखे गए पत्र एवं जिला जज द्वारा कलकत्ता हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भेजे गये पत्र को भी पढ़कर सुनाया. शुभेंदु इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि तृणमूल के अपराधियों के पक्ष में फैसला नहीं सुनाने पर भाइपो (भतीजे) और ममता की पुलिस जज से बदला लेने के लिए अब उन पर हमला कराने की कोशिश कर रही है. पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह शिक्षा और खाद्य क्षेत्र से ज्यादा बड़ा घोटाला है. श्री अधिकारी ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वे यह तय करने वाली कौन होती हैं कि लोगों को क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 54 फीसदी लोगों ने उनके खिलाफ वोट किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें