हत्या कर महिला को जलाने के मामले में आया पूर्व पति का नाम
शुक्रवार को मालदा के चांचल में एक महिला की हत्या कर उसे बगीचे में जला दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने इस मामले में आबू तालेब को गिरफ्तार किया था.
कोलकाता. शुक्रवार को मालदा के चांचल में एक महिला की हत्या कर उसे बगीचे में जला दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने इस मामले में आबू तालेब को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में महिला के पूर्व पति का नाम सामने आया. हालांकि वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. शनिवार को पास के तालाब से बैग बरामद किया गया था. बैग से मिले आधार कार्ड व वोटर कार्ड से महिला की पहचान हुई थी. मृतका चांचल थाना इलाके की ही रहने वाली थी. उसकी दो संतान भी है. गिरफ्तार आरोपी ने दावा किया है कि महिला की नली काट कर हत्या करने के बाद उसे जला दिया गया था. इसमें महिला का पूर्व पति भी शामिल है. दोनों ने मिल कर ही घटना को अंजाम दिया है. एक साल पूर्व ही पहले पति से उसका तलाक हुआ था. इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी. रविवार को चांचल अदालत में पेशी के दौरान आरोपी ने पूर्व पति का नाम लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है