मोबाइल के साथ पकड़े गये छह परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द

चार छात्र सेंटर से मोबाइल पर ट्यूटर को प्रश्न भेजते पकड़े गये

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:40 AM

कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन (मंगलवार) भी कुछ छात्रों की परीक्षा रद्द होने का मामला सामने आया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, छह परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द की गयी हैं. मंगलवार को सेकेंड लैंग्वेज की परीक्षा थी. छह परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ पकड़ा गया. इनमें से तीन एक ही कोचिंग सेंटर के छात्र हैं. उत्तर दिनाजपुर के नंदझोर स्थित आदिवासी तपसिली हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर चार परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किये गये. सभी ग्वालपोखर लोधन हाई स्कूल के छात्र हैं. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के भीतर ही दो परीक्षार्थियों ने अपने शिक्षकों को व्हाट्सएप के जरिये प्रश्नपत्र की तस्वीर भेज दी. ये शिक्षक कोचिंग सेंटर के एक ग्रुप से जुड़े हैं. इसके बाद शिक्षकों ने उत्तर लिखकर भेजना शुरू कर दिया. परीक्षा के दौरान ही निरीक्षकों ने छात्रों को मोबाइल फोन के साथ पकड़ लिया. आदिवासी तपसिली हाई स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों के दस्तावेज, फोटो, व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी और अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बोर्ड को भी जानकारी दी गयी है. सूचना मिलते ही छात्रों को पकड़ा गया और उनकी परीक्षा रद्द कर दी गयी. वहीं, उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा हाई स्कूल से एक और पश्चिम बर्दवान के वेणाचिती नेताजी विद्यालय से भी एक छात्र को परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ा गया. वे क्रमशः हाजीनगर आदर्श हिंदी विद्यालय और भारतीय हिंदी हाई स्कूल के छात्र हैं, जिनका सेंटर यहां पड़ा था. गौरतलब रहे कि बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन (सोमवार) प्रथम भाषा की परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर दो छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी. बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के मामले में बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अगर किसी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन या कोई अन्य डिवाइस पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं, निगरानी कार्य में लगे शिक्षकों के मोबाइल फोन के खिलाफ भी सख्त कदम उठाये गये हैं. उन्हें वेन्यू इनचार्ज को फोन जमा करवाना पड़ रहा है और इसके लिए परीक्षा के प्रतिदिन रजिस्टर मेनटेन करने के लिए कहा गया है, जिससे कि इनविजिलेटर्स के जमा मोबाइल फोन का भी हिसाब रखा जा सके. इसके बाद भी दो दिनों में 9 छात्र मोबाइल के साथ पकड़े गये और उनकी परीक्षा रद्द कर दी गयी. हालांकि पेपर लीक की घटना रोकने के लिए इस वर्ष भी माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में क्यूआर कोड का उपयोग किया गया है. इसके अतिरिक्त, प्रश्न पत्र पर एक सीरियल नंबर सहित ””वॉटरमार्क”” भी रखा गया है. परिणामस्वरूप, अगर कोई क्यूआर कोड को ढककर तस्वीर लेने की कोशिश भी करेगा, तो ””वॉटरमार्क”” की मदद से यह आसानी से पहचाना जा सकेगा कि प्रश्न कहां से लीक हुआ है. इसी सिस्टम के कारण परीक्षार्थियों को पकड़ा जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version