राशन वितरण घोटाला : इडी का दावा छिपाये गये आठ मोबाइल फोन जब्त

राशन वितरण घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी इडी की टीम ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चला कर आठ मोबाइल फोन और कई डिजिटल डिवाइस जब्त किये हैं. आशंका है कि इन डिवाइस में कई कंपनियों की संपत्ति से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं. अब इडी इस जांच में जुटी है कि इन डिवाइसों में क्या-क्या राज छिपे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:39 PM

कोलकाता.

राशन वितरण घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी इडी की टीम ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चला कर आठ मोबाइल फोन और कई डिजिटल डिवाइस जब्त किये हैं. आशंका है कि इन डिवाइस में कई कंपनियों की संपत्ति से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं. अब इडी इस जांच में जुटी है कि इन डिवाइसों में क्या-क्या राज छिपे हैं.सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ता तकनीशियनों की मदद से डिवाइस को खोलने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राशन वितरण घोटाले में इडी की टीम ने हाल ही में कई स्थानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद की थी. इस मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल जेल में हैं. उनके साथ कारोबारी बकीबुर रहमान व शंकर आध्या को भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने गिरफ्तार किया है. वे फिलहाल जमानत पर रिहा हैं. इडी ने उनके पास से कई दस्तावेज बरामद किये हैं. इस बारे में इडी का दावा है कि उसके पास राशन वितरण घोटाले से जुड़ेकई सबूत मौजूद हैं.

हालांकि, जांचकर्ता पहले ही मान चुके हैं कि इनके अलावा भी कई डिजिटल दस्तावेज आरोपियों के कब्जे में हैं. गत सप्ताह विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गयी थी, जिनमें चार राशन डीलरों, चार आपूर्तिकर्ताओं और एक व्यवसायी के घरों से कई डिजिटल दस्तावेज बरामद किये गये थे. इस दौरान आठ मोबाइल फोन भी जब्त किये गये थे. जांचकर्ताओं के मुताबिक, इन मोबाइल फोन में कई दस्तावेज मौजूद हैं. इडी की टीम अब इन मोबाइल फोन से इन दस्तावेजों को निकालने की कोशिश कर रही है.

इडी सूत्रों के मुताबिक, उन्नत तकनीक वाले इन मोबाइल फोन को अनलॉक करना और डिजिटल दस्तावेज निकालना आसान नहीं है, इसलिए इस काम के लिए जांचकर्ता विशेष तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. इडी ऑफिस के एक्सपर्ट उक्त फोन की जांच करेंगे. इसके बाद वहां से मिली सारी जानकारी जांचकर्ताओं को सौंप दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version