सैंथिया में सिविक वॉलंटियर के घर में विस्फोट, पड़ोसी की हुई मौत, तोड़फोड़

पुलिस ने बताया कि सिविक वॉलेंटियर के घर के लोग गैस के गुब्बारे का कारोबार करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:11 AM

बीरभूम. बीरभूम जिले के सैंथिया थाना क्षेत्र के वीनस ग्राम में रविवार दोपहर में एक सिविक वॉलेंटियर प्रसाद भट्टाचार्य के घर में हुए विस्फोट से समूचा गांव दहल गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सिविक वॉलेंटियर का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं, इस विस्फोट के कारण उसके पड़ोसी, विपदतारण बागदी की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिविक वॉलेंटियर के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. देखते ही देखते समूचे गांव में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गयी. घटना के बाद प्रसाद भट्टाचार्य मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और उनकी पुलिसवालों के साथ झड़प हो गयी. बाद में किसी तरह हालात को पुलिस ने नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि सिविक वॉलेंटियर के घर के लोग गैस के गुब्बारे का कारोबार करते थे. किसी कारणवश गैस का टैंकर ब्लास्ट हो गया. विस्फोट से आसपास तीव्र दहशत फैल गयी. विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि घर के दरवाजे और खिड़कियां उड़ गयीं. प्रसाद भट्टाचार्य के पड़ोसी विपदतारण बागदी की विस्फोट से मौत हो गयी. गैस टैंकर के करीब ही विपदतारण खड़े थे. ब्लास्ट की चपेट में वह आ गये. उसके बाद अन्य पड़ोसी बेहद क्रोधित हो गये. एकत्रित होकर उन्होंने प्रसाद के घर में तोड़फोड़ की. घटना के बाद सिविक वालेंटियर फरार हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट की घटना के बाद से वह फरार हो गया है. सैंथिया थाने की पुलिस यह पता लगा रही है कि विस्फोट गुब्बारे में गैस भरने वाली मशीन से हुआ था या घर में कोई अन्य विस्फोटक रखा हुआ था. लेकिन जब पुलिस मौके पर गयी तो पड़ोसियों ने उन्हें घेरकर विरोध जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version