डायमंड हार्बर : सिविक वॉलंटियर के घर में विस्फोट, किशोर की गयी जान
दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के बारद्रोण नस्करपाड़ा इलाके में एक सिविक वॉलंटियर के मकान में विस्फोट होने से एक किशोर की मौत हो गयी.
ब्लास्ट में सिविक वॉलंटियर सहित उसका एक रिश्तेदार भी जख्मी
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के बारद्रोण नस्करपाड़ा इलाके में एक सिविक वॉलंटियर के मकान में विस्फोट होने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक का नाम रिजू पाइक (14) बताया गया है. घटना में सिविक वॉलंटियर सहित उसका एक रिश्तेदार भी जख्मी हुआ है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है.घटना रविवार शाम की है. सूत्रों के अनुसार, सिविक वाॅलंटियर सौमित्र नस्कर के घर पर अचानक विस्फोट हो गया. इसके बाद ही वहां आग लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल के पांच इंजनों को भी घटनास्थल पर लाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, विस्फोट व अग्निकांड में सौमित्र, उसका एक रिश्तेदार व अन्य एक किशोर घायल हो गया. तीनों को डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां किशोर की मौत हो गयी. अन्य दोनों की चििकत्सा जारी है. पुलिस विस्फोट के कारण का पता लगाने में जुटी है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मकान में पटाखा बनाया जाता था. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है