कास्टिंग फैक्टरी की भट्ठी में विस्फोट, तीन झुलसे
तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो श्रमिकों की पहचान शंकर और राकेश साहनी के रूप में हुई है.
अधिक ताप होने से हुआ हादसा, आवाज से दहला इलाका हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत बेलगछिया जे रोड स्थित एक कास्टिंग फैक्टरी की भट्ठी में विस्फोट होने से तीन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गये. तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो श्रमिकों की पहचान शंकर और राकेश साहनी के रूप में हुई है. तीसरे की हालत गंभीर होने से नाम पता नहीं चल सका है. घटना की खबर पाकर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग बुझाने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, बेलगछिया के जे रोड में काफी पुराना एक ढलाई कारखाना (कास्टिंग फैक्टरी) है. बुधवार रात को काम चलने के दौरान कारखाने के फर्नेस (भट्ठी) में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि कारखाने की छत टूट गयी और कारखाने में आग लग गयी. विस्फोट का आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकल गये. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर दमकल के दो इंजन पहुंचे. दमकलकर्मियों ने झुलसे हुए श्रमिकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दमकल अधिकारी ने बताया कि अधिक ताप होने की वजह से फर्नेस फटने की आशंका रहती है. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है