हावड़ा. उलबेड़िया में मंगलवार को गैस बैलून फुलाने के दौरान सिलिंडर विस्फोट से एक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. यह घटना शाम को पेड़ो थाना क्षेत्र के हरिशपुर ग्राम पंचायत के कचहरीतला इलाके की है. मृतका की पहचान बैशाखी बाग (32) के रूप में हुई है. घायलों में गैस बैलून विक्रेता नीलाप दोलुई शामिल हैं, उनकी हालत गंभीर है. उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक महिला आमता अस्पताल में और दो अन्य घायल उदयनारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के समय कचहरीतला के काली मंदिर में वार्षिक काली पूजा के अवसर पर एक छोटा मेला लगा था. गैस बैलून स्टॉल के पास ही फुचका खा रहीं बैशाखी और आसपास के लोग विस्फोट की चपेट में आ गये. जोरदार धमाके से इलाके में दहशत फैल गयी. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि विस्फोट सिलिंडर में तकनीकी खराबी के कारण भी हो सकती है. इस मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है