15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्शिदाबाद में बम बनाते समय हुआ धमाका, तीन की गयी जान

मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत खोयरातला गांव में रविवार देर रात अवैध देशी बम बनाते समय हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.

कोलकाता/मुर्शिदाबाद. मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत खोयरातला गांव में रविवार देर रात अवैध देशी बम बनाते समय हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. सोमवार को पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सकीरुल सरकार (32), मामोन मोल्ला (30) और मुस्तकिन शेख (28) के रूप में हुई है. घटना में घायल हुए कुछ लोग तुरंत मौके से फरार हो गये.

पुलिस के मुताबिक, धमाका मामोन मोल्ला के घर पर देशी बम बनाते समय हुआ. धमाके में घर की छत उड़ गयी. घटना के बाद सागरपाड़ा थाने की पुलिस टीम और बम डिस्पोजल स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया. विस्फोट स्थल से बड़ी मात्रा में स्प्लिंटर और बम निर्माण सामग्री बरामद हुई. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री मकान में कैसे लायी गयी. क्या कोई बड़ी साजिश थी.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतकों के परिवार ने दावा किया है कि उनके परिजनों की बम मार कर हत्या की गयी है. हालांकि, पुलिस का मानना है कि वे लाेग घर के अंदर बम बना रहे थे और इसी दौरान लापरवाही से विस्फोट हुआ, जिसमें उनकी जान गयी है.

डोमकल के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी रस्प्रीत सिंह ने बताया कि तीनों के शव मौके से बरामद किये गये हैं. विस्फोट के कारणों की जांच जारी है. पुलिस ने रातभर गांव में तलाशी अभियान चलाया. बम स्क्वॉड की मदद से यह जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें