बादुरिया : बॉल समझ कर खेलते समय विस्फोट, दो छात्र जख्मी
बादुरिया थानांतर्गत आड़बेलिया ईंटभट्ठा इलाके में एक मैदान में एक अज्ञात वस्तु को बॉल समझ कर खेलते समय विस्फोट होने से दो छात्र जख्मी हो गये.
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
बादुरिया थानांतर्गत आड़बेलिया ईंटभट्ठा इलाके में एक मैदान में एक अज्ञात वस्तु को बॉल समझ कर खेलते समय विस्फोट होने से दो छात्र जख्मी हो गये. इनमें एक बच्चे (10) को गंभीर हालत में कोलकाता रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त मैदान में शुक्रवार को ही बशीरहाट पुलिस जिले के मटिया, स्वरूपनगर और बादुरिया थानों के लिए फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इनमें जूनियर पुलिसकर्मियों को आंसू गैस दागने, बंदूक चलाने और बम निष्क्रिय करने का प्रशिक्षण दिया गया था. विस्फोट की घटना के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस फायरिंग प्रशिक्षण के बाद वहां आंसू गैस सेल, बम व कई विस्फोटक पड़े थे, संभवत: गेंद समझ कर उठा कर खेलते समय ही ऐसी घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशिक्षण के बाद अगले दिनएक छात्र उस मैदान में अपने दोस्त साहिब गाजी (15) के साथ गया था. उसे कुछ वस्तु मिलने पर उठा कर साहिब के पास ले जाकर खेल रहा था, तभी विस्फोट हो गया. हादसे में दोनों घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वहां सफाई की.
बशीरहाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक हसन मेहदी रहमान ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कैसे-क्या घटना हुई है. इसमें अगर किसी के खिलाफ कोई लापरवाही पायी जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है