पूरे : एक जनवरी से नये समय पर चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

पूर्व रेलवे ने अपने चारों डिविजन में एक जनवरी से 42 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के समय बदलने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:09 AM

42 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के समय बदलने का लिया 
गया है फैसला

कोलकाता. पूर्व रेलवे ने अपने चारों डिविजन में एक जनवरी से 42 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के समय बदलने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें पहले की तुलना में अब कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगी.

इन 42 ट्रेनों में कुछ ट्रेनें हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशन से खुलती हैं, जिनके समय में फेरबेदल किया गया है. पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. इसके अलावा 63 मेल व एक्सप्रेस और आठ पैसेंजर ट्रेनों की गति बढ़ायी गयी है, जबकि 86 पैसेंजर, 44 डेमू पैसेंजर और 146 मेमू पैसेंजर ट्रेनें अब नये नंबर से चलेंगी.

इन ट्रेनों का बदला गया है समय

13465, हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस अपराह्न 3.15 के बदले दो बजे, 13165, कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस रात 10.45 के बदले 11.35 बजे, 13159, कोलकाता-जोगबनी एक्सप्रेस रात 8.55 के बदले 9.45 बजे, 13031, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस पूर्वाहन 11.05 के बदले 11.25 बजे, 13015, हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस सुबह 10.40 के बदले 11.05 बजे, 22303, हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6.50 के बदले 6.45 बजे, 12347, हावड़ा- रामपुरहाट एक्सप्रेस सुबह 11.55 के बदले दोपहर 12.15 बजे, 12337, हावड़ा-बोलपुर शांतिनिकेतन एक्सप्रेस सुबह 10.05 के बदले 10 बजे, 13153, सियालदह-मालदा टाउन गौड़ एक्सप्रेस रात 10.15 के बदले 10.05 बजे और सियालदह-हल्दीबाड़ी दार्जिलिंग मेल, रात 10.05 के बदले रात 10.15 में खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version