बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर वहां के मुक्ति योद्धाओं ने जतायी गहरी चिंता
सोमवार को विजय दिवस मनाया गया, जिसमें शामिल होने के लिए बांग्लादेश से आठ स्वतंत्रता सेनानी कोलकाता आये थे.
विजय दिवस. फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
संवाददाता, कोलकातासोमवार को विजय दिवस मनाया गया, जिसमें शामिल होने के लिए बांग्लादेश से आठ स्वतंत्रता सेनानी कोलकाता आये थे. यहां भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम में विजय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कइयों की आंखें नम हो गयीं. कुछ ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि इससे हम बेहद चिंतित हैं. हमें अफसोस है कि हम अगली पीढ़ी को ठीक से संस्कार एवं उच्च शिक्षा नहीं दे पाये. एक बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानी ने कहा कि शायद उन्हें अगली पीढ़ी को पढ़ाने में कुछ दिक्कतें आयीं. इसीलिए आज बांग्लादेश में ऐसी स्थिति बनी है. अगर उन्होंने अपने बच्चों को सही दिशा में शिक्षा दी होती, तो ऐसा दिन नहीं देखना पड़ता. बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं में एक ब्रिगेडियर जनरल भी थे. हालांकि, कार्यक्रम में बांग्लादेश का कोई भी राजनयिक प्रतिनिधि नजर नहीं आया. गौरतलब रहे कि हर साल 16 दिसंबर को फोर्ट विलियम में भारतीय सेना की तरफ से विजय दिवस समारोह पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें शामिल होने के लिए बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित किया जाता है.बीएसएफ ने बीजीबी के साथ मिठाई का किया आदान-प्रदान
कोलकाता. विजय दिवस के मौके पर बांग्लादेश सीमा पेट्रापोल पर बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों के साथ मिठाइयों का आदान प्रदान कर आपसी सहयोग एवं समन्वय की मिसाल पेश की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है