12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितपुर डिपो पिट लाइन का विस्तार, अब 24 एलएचबी कोचों की हो सकेगी मरम्मत

इस बुनियादी ढांचे में वृद्धि से लंबी रेक के संचालन में सुविधा होगी.

पिट लाइन पर अब 22 के स्थान पर 24 एलएचबी कोच खड़ी हो सकेगी कोलकाता. पूर्व रेलवे के चितपुर डिपो ने पिट लाइन नंबर 1 और 2 के विस्तारीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया. पिट लाइन पर पहले 22 एलएचबी कोच खड़ी हो सकती थी, लेकिन इस कार्य के बाद उक्त लाइन पर 24 एलएचबी कोच का रखरखाव कार्य आसानी से हो सकेगा.पिट लाइन को 42 मीटर तक बढ़ाया गया है, जिससे उनकी क्षमता 24 एलएचबी कोच को समायोजित करने की हो गयी है. इस बुनियादी ढांचे में वृद्धि से लंबी रेक के संचालन में सुविधा होगी. पिट लाइन के विस्तार के साथ, चितपुर डिपो- कोलकाता की पिट लाइन क्षमता में वृद्धि होगी, जो ट्रेन सेवाओं की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने और यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा. इस विकास कार्य से ट्रेनों को रखरखाव कार्यों को भी सुव्यवस्थित और डाउनटाइम कम होगा, टर्नअराउंड समय में सुधार होगा और संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा. चितपुर डिपो की क्षमता में वृद्धि होने से रेलवे नेटवर्क में और प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें