विधाननगर. राजारहाट-न्यूटाउन के तृणमूल विधायक तापस चटर्जी का फर्जी हस्ताक्षर कर और मुहर लगा कई अवैध निर्माण योजना से लाखों रुपये की उगाही करने का मामला सामने आया है. इस मामले में इको पार्क थाने की पुलिस ने सुभाष सेनगुप्ता नामक के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब तापस राजारहाट गोपालपुर नगरपालिका के चेयरमैन थे, तब सुभाष ने यह अपराध किया था.
विधाननगर में लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही हैं. कुछ मामलों में विधाननगर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गयी. कई अवैध निर्माणों को निगम की ओर से नोटिस जारी किये गये थे. इसी साल 12 जुलाई को इको पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के मुताबिक, राजारहाट न्यू टाउन के विधायक और राजारहाट गोपालपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तापस के फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध निर्माण किये जा रहे थे. सुभाष के खिलाफ ईको पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुभाष खुद को विधायक का करीबी बताता था. उसने पूर्व सैनिक पिंटूनाथ से दो लाख 60 हजार रुपये लेकर विधायक का फर्जी हस्ताक्षर वाला कागज थाम दिया. पुलिस ने गुरुवार रात सुभाष को न्यूटाउन के हटियारा हेलबट्टला इलाके स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है