पाटुली: मशहूर चिकित्सक से मांगी एक लाख की रंगदारी, दो गिरफ्तार

शहर के एक मशहूर चिकित्सक से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर को उठा लेने की धमकी दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:57 AM

रुपये नहीं देने पर डॉक्टर को परिणाम भुगतने की दी गयी थी चेतावनी

संवाददाता, कोलकाता

शहर के एक मशहूर चिकित्सक से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर को उठा लेने की धमकी दी गयी थी. घटना पाटुली थाना क्षेत्र इलाके के वार्ड नंबर 110 की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कांति जाना और पलाश दास को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी इलाके के तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बताये गये हैं. उन्हें स्थानीय पार्षद का करीबी भी बताया गया है.

क्या है मामला: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहर के मशहूर डॉक्टर 110 नंबर वार्ड के अंतर्गत पड़नेवाले बड़ौदा पार्क इलाके में अपना मकान बनवा रहे हैं. आरोप है कि मकान के निर्माण के लिए आरोपियों ने चिकित्सक से मोटी रकम की मांग की. रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी. जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ पाटुली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी कांति जाना और पलाश दास को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी उन पर इस तरह से धमकी देने एवं रुपये की डिमांड करने का आरोप लगता रहा है. पकड़े गये आरोपी किसके निर्देश पर यह धमकी दे रहे थे, क्या कोई उनके ऊपर भी है, पुलिस इसका पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version