बैरकपुर.
खड़दह के बीटी रोड स्थित एपीएल मेटल लिमिटेड नामक एक फैक्टरी में बुधवार को ताला लग गया. काम पर गये श्रमिक गेट पर बंद का नोटिस लगा देख भड़क गये और विरोध प्रदर्शन शुरू किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के मुताबिक, षष्ठी के दिन एपीएल मेटल लिमिटेड नामक फैक्टरी में काम बंद का नोटिस लग गया. इससे लगभग 100 श्रमिक बेरोजगार हो गये. श्रमिकों का आरोप है कि दुर्गापूजा के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक फैक्टरी में नोटिस लगा कर बंद कर दिया गया. बुधवार सुबह जब श्रमिक काम पर गये, तो गेट पर कार्य स्थगन का नोटिस देख विरोध प्रदर्शन करने लगे. बकाया वेतन, पूजा का बोनस और एरियर समेत विभिन्न मांगों को लेकर फैक्टरी खोलने की मांग करते हुए विरोध जताया. श्रमिकों का आरोप है कि डेढ़ महीने का वेतन तक नहीं मिला है, पूजा का बोनस भी नहीं मिला है. ऐसे में इस तरह से फैक्टरी बंद कर सभी को असहाय कर दिया गया. इधर,फैक्टरी प्रबंधन की ओर से कच्चे माल की कमी का हवाला देकर काम बंद किया गया है. पुलिस ने श्रमिकों को मसला सुलझाने का आश्वासन देते हुए विरोध प्रदर्शन हटाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है