Loading election data...

बड़ाबाजार में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 लोग गिरफ्तार

बड़ाबाजार में फर्जी कॉल सेंटर के जरिये लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 1:13 AM

धोखाधड़ी. लोन दिलाने के नाम पर लोगों को लगा रहे थे चूना

संवाददाता, कोलकाता बड़ाबाजार में फर्जी कॉल सेंटर के जरिये लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें चार युवतियां एवं सात युवक हैं. पुलिस ने दफ्तर को भी सील कर दिया है. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, उन्हें खबर मिली थी कि एक गिरोह जोड़ासांको थाना अंतर्गत एमजी रोड स्थित एक दफ्तर में अवैध कॉल सेंटर खोल लोगों को कम ब्याज पर व्यावसायिक या निजी लोन दिलाने के नाम पर बतौर प्रोसेसिंग चार्ज मोटी रकम ठग रहा है. ऐसी सूचना मिलने के बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने सोमवार दोपहर को उक्त ठिकाने पर छापेमारी की. मौके से चार युवतियां एवं सात युवक पकड़े गये. साथ ही बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किये गये. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि कुछ माह पहले गिरीश पार्क में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले एक गिरोह को दबोचा गया था. अदालत से छूटने के बाद इस गिरोह के सदस्य ही एमजी रोड में फर्जी कॉल सेंटर चलाने लगे थे. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि अब-तक उन्होंने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.

17 लाख की ठगी करनेवाला सीआइडी के हत्थे चढ़ा

कोलकाता. फर्जी कागजात बनाकर दूसरों की जमीन बेचकर 17 लाख की ठगी करने के आरोप में सीआइडी की टीम ने कौस्तव साहा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश करने पर चार नवंबर तक सीआइडी हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी कि 2021 में टाॅलीगंज थाना क्षेत्र में उनकी जमीन का फर्जी कागजात तैयार कर आरोपी ने उसे बेचने के नाम पर एक अन्य व्यक्ति से 17 लाख रुपये ठग लिये. इसकी जानकारी जमीन के असली मालिक को मिलने के बाद उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version