फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
बारासात साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात बारासात के स्टार मॉल के पास एक दफ्तर में छापेमारी कर एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, बारासात.
बारासात साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात बारासात के स्टार मॉल के पास एक दफ्तर में छापेमारी कर एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार छह प्रमुख लोगों के नाम संजीव मजूमदार (36), सुमन दे (33), शुभ सिंह (34), पूजा विश्वास (24), झिलिक दास (28) और शंपा दे (32) है. सभी उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम, हाबरा, न्यू बैरकपुर, घोला और बारासात के निवासी हैं. उक्त कॉल सेंटर से पुलिस ने 42 मोबाइल, दो लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, कई सारे दस्तावेज बरामद किये हैं. पुलिस ने उस ऑफिस को सील कर दिया है. पूछताछ में पता चला है कि उक्त दफ्तर के जरिये लोगों को फोन कर लोन दिलाने का ऑफर देकर ठगी किया जाता था. उनके सारे डिटेल्स जानकारी लेकर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लिये जाते थे. खासकर बुजुर्गों को ही टार्गेट बनाया जाता था. पुलिस का कहना है कि 23 लोग सुबह दस से छह बजे तक के शिफ्ट में काम करते थे, बाकी दूसरे शिफ्ट में करते थे. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर इनके और ठिकानों के बारे में पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है