फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ नौकरी के बहाने करते थे ठगी
एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 18 लोगों को हिरासत में लिया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
18 लोग लिये गये हिरासत में
बैरकपुर. पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने दमदम थाना और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाने के सहयोग से दमदम स्टेशन संलग्न दो नंबर मोतीलाल कॉलोनी इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 18 लोगों को हिरासत में लिया है. कॉल सेंटर के मालिक समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी से पूछताछ की जा रही है. उक्त कॉल सेंटर से बड़े पैमाने पर मोबाइल, सिम कार्ड, लैंडलाइन फोन और फर्जी दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मेदिनीपुर जिले के पाशकुड़ा थाने में एक साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच पड़ताल करते हुए पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने हुगली जिले के उत्तरपाड़ा से एक जालसाज को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को दमदम में इस फर्जी कॉल सेंटर के बारे में पता चला. इसके बाद पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से दमदम के उक्त इलाके में छापेमारी कर कॉल सेंटर से 18 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाकी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उक्त इलाके में किराये पर घर लेकर उसमें फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. इसके बदले में महीने में 50 हजार किराया लिया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है