दिल्ली से दबोचा गया फर्जी आयकर अधिकारी
सीपी दफ्तर में फोन कर एक आरोपी को रिहा करने का दिया था आदेश
सीपी दफ्तर में फोन कर एक आरोपी को रिहा करने का दिया था आदेश
कोलकाता. अदालत से जारी अरेस्ट वारंट के बाद कोलकाता पुलिस ने एक फर्जी आयकर अधिकारी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम जावेद फरीदी (58) है. उसे दिल्ली के दरियागंज थाना क्षेत्र स्थित अंसारी रोड से दबोचा है. आरोप है कि उसने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बता कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के दफ्तर में फोन कर शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार आरोपी को रिहा करने का निर्देश दिया था. उसे दिल्ली की स्थानीय अदालत में पेश किया गया. वहां से 14 दिसंबर तक के लिए ट्रांंजिट रिमांड यहां लाया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 26 नवंबर की शाम 7.50 बजे एक अनजान नंबर से कोलकाता पुलिस आयुक्त के दफ्तर में किसी ने फोन किया था. उसनेखुद को आयकर विभाग का वरिष्ठ अधिकारी बताकर शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को त्वरित रिहा करने का आदेश दिया था. इसके बाद पता करने पर जानकारी मिली कि फोन करनेवाले व्यक्ति के नाम पर आयकर विभाग में कोई भी अधिकारी दिल्ली में काम नहीं करता है. इसके बाद गत 29 नवंबर को शेक्सपीयर सरणी थाने में सब इंस्पेक्टर विश्वजीत विश्वास ने इस व्यक्ति के नाम पर एफआइआर दर्ज की. मामले की जांच के दौरान बैंकशॉल कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है