ऑनलाइन निवेश में मोटी रकम रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर ठगे 63.94 लाख
ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर 63 लाख 94 हजार 346 रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के बारासात से तन्मय पाल (34) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से सेबी का फर्जी स्टांप एवं कागजात जब्त किया गया है. इसके पहले भी वह अवैध तरीके से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
कोलकाता.
ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर 63 लाख 94 हजार 346 रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के बारासात से तन्मय पाल (34) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से सेबी का फर्जी स्टांप एवं कागजात जब्त किया गया है. इसके पहले भी वह अवैध तरीके से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने एक दिन उसके मोबाइल नंबर को स्टॉक ट्रेडिंग के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया. उस ग्रुप में ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटी रकम मिलने की बात कही जा रही थी. इसके बाद उसे भी ऑनलाइन निवेश का प्रलोभन देकर मोटी रकम आमदनी के लिए कहा गया. वह इस प्रलोभन में फंस गया, जिसके बाद किस्तों में उसने कुल 63 लाख 94 हजार 346 रुपये कहे गये बैंक खातों में जमा करवा दिया. इसके बाद एक दिन उसे सेबी का एक कागजात दिया गया. जिसमें उक्त रुपये निवेश किये जाने की जानकारी दी गयी थी. इसी बीच एक दिन उसे उस ग्रुप से निकाल दिया गया. तब उसे पता चला कि वह ग्रुप ही डिलिट कर दिया गया है. इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ.पुलिस ने बारासात से प्रमुख आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि ठगी की राशि में कुछ रुपये तन्मय के बैंक अकाउंट में जमा हुए हैं. इसके बाद आरोपी को बारासात से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से काफी फर्जी कागजात जब्त किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है