पीजी में फॉल्स सीलिंग गिरी, कोई हताहत नहीं

कुछ दिन पहले ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में फॉल्स सीलिंग गिरी थी. अब ऐसी ही घटना एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में भी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:39 AM
an image

कोलकाता. कुछ दिन पहले ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में फॉल्स सीलिंग गिरी थी. अब ऐसी ही घटना एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में भी हुई है. यहां भी फॉल्स सीलिंग गिर गयी. इन दोनों घटनाओं के बीच दो हफ्ते का ही अंतर है. पीजी में फॉल्स सीलिंग गिरने से हड़कंप मच गया. गुरुवार को पीजी अस्पताल के सीटी स्कैन रूम में फॉल्स सीलिंग गिरी, जिसके बाद मरीजों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस फॉल्स सीलिंग के गिरने से कुछ मिनट पहले तक वहां लोग मौजूद थे. इस फॉल्स सीलिंग के गिरने से अफरातफरी मच गयी. यदि वहां लोग होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. सीलिंग कैसे गिरी, इसकी जांच शुरू हो गयी है. इस घटना के कारण गुरुवार को सिटी स्कैन विभाग की सेवाएं भी बाधित रहीं. किसी मरीज की जांच नहीं हो सकी. इस घटना को लेकर पीजी अस्पताल के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version