14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में रोगी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा व तोड़फोड़

उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी स्थित सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक रोगी की मौत के बाद गुस्साये उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की.

परिजनों ने लगाया चिकित्सा में लापरवाही का आरोप

प्रतिनिधि, कमरहट्टी

उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी स्थित सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक रोगी की मौत के बाद गुस्साये उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम प्रशांत कुमार साव (49) था. वह टीटागढ़ के एंपायर जूट मिल लाइन का निवासी था. उसे बुखार, शुगर और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर सोमवार रात बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां से रोगी को दो-तीन अन्य अस्पतालों के भी चक्कर लगाने पड़े और अंत में मंगलवार सुबह कमरहट्टी के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी. अगर रोगी को इमरजेंसी वार्ड में सही से उपचार होता, तो जान बच सकती थी. घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ कर दी. खबर पाकर कमरहट्टी थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इधर, घटना को लेकर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजय मिस्त्री ने कहा है कि पीड़ित परिवार और संबंधित डॉक्टरों से बातचीत हुई है. पूरे मामले को देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें