मरीज की मौत से गुस्साये परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित एक नर्सिग होम में एक महिला मरीज की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:06 AM

डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित एक नर्सिग होम में एक महिला मरीज की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृत महिला का नाम तायासुन खातून (33) था. वह महिला बारासात के दत्ताेपुकुर की निवासी थी. घटना की जानकारी मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना को लेकर घंटों तनाव का माहौल बना रहा. मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मिली खबरों के अनुसार मृतका तायासुन खातून को गाइनो की समस्या के इलाज के लिए बैरकपुर के निजी नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दी, इसके बाद आरोप है कि पीड़ित महिला के परिवार को बिना बताए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. इसके तुरंत बाद मरीज के परिवार को अधिकारियों की ओर से सूचित किया गया कि उसकी मृत्यु हो गयी है. इस घटना के बाद मरीज के घर के लोगों की नर्सिंग होम के अधिकारियों और डॉक्टर से तीखी नोकझोंक हुई. मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची कर स्थिति को शांत कराया. मृतक के परिजनों ने बताया कि जब उसे अस्पताल लाया गया, तो उसकी हालत अच्छी थी. तायासुन को गाइनो की समस्या के ऑपरेशन करना था. लेकिन डॉक्टर की लापरवाही और इलाज के अभाव के कारण उसकी मौत हो गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर उनके रोगी को सही तरीका से उपचार किया जाता तो यह घटना नहीं होती. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version