कोलकाता. नाइट स्पेशल मेट्रो का किराया मंगलवार को नहीं बढ़ा. कोलकाता मेट्रो रेलवे प्रशासन ने मंगलवार रात आठ बजे एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि दो दिसंबर को मेट्रो रेलवे द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया था कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से दमदम मेट्रो स्टेशन तक (सोमवार से शुक्रवार तक ) रात 10:40 बजे दोनों दिशाओं में चलने वाली नाइट स्पेशल ट्रेनों के लिए प्रति टिकट 10 रुपये अतिरिक्त सरचार्ज लगेगा. इसे लागू करने की तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गयी थी. अब इस फैसले को स्थगित किया गया है, तो मेट्रो अधिकारियों ने इसका कोई विशेष कारण नहीं बताया है. संक्षिप्त बयान में केवल इतना कहा गया कि तकनीकी कारणों से विशेष मेट्रो ट्रेन पर सरचार्ज नहीं लिया जायेगा. सरचार्ज कब से लगेगा, इसकी जानकारी मेट्रो बाद में देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है