एयरपोर्ट पर भी फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन सेवा शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआइ-टीटीपी) का उद्घाटन किया.
कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआइ-टीटीपी) का उद्घाटन किया. इसी क्रम में कोलकाता एयरपोर्ट पर भी इस फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन सेवा का शुभारंभ किया गया. इससे हवाई अड्डों पर यात्रियों को सुविधा होगी. इससे पहले जून 2024 को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से इस सेवा का शुभारंभ किया गया था. पहले चरण में इस सेवा को दिल्ली के अलावा देश के सात अन्य प्रमुख हवाईअड्डों पर शुरू किया गया है. यह भारत सरकार की एक अभिनव पहल है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुगम इमिग्रेशन प्रक्रिया प्रदान करने के लिए बनायी गयी है. यह सेवा उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी, जो बार-बार यात्रा करते हैं और जिनका रिकॉर्ड साफ और विश्वसनीय है. इससे भारतीय और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी.
कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तेज और सरल इमिग्रेशन प्रक्रिया है. इसमें आधुनिक बायोमेट्रिक और प्री-स्क्रीनिंग तकनीकों का उपयोग किया गया है. हवाई अड्डों पर लंबी कतारों और प्रतीक्षा समय को कम करना और बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करना ही लक्ष्य है.
इस सुविधा के तहत कोलकाता एयरपोर्ट पर आगमन और प्रस्थान प्वाइंट पर चार ई-गेट चालू किया गया है, जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है