18 लाख रुपये ठगी मामले में आसनसोल से पिता- पुत्र गिरफ्तार, 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बेटे को ले गयी बिहार पुलिस

एंबेडेड सॉफ्टवेयर यूनिट सप्लाई करने वाली आईटी नेटिव एलएलपी फॉर्म, आसनसोल के मालिक पिता- पुत्र दीपक सिन्हा और राहुल सिन्हा को हीरापुर थाना पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने 18 लाख रुपया ठगी के मामले में सोमवार को श्यामबांध इलाके से गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 10:24 PM

आसनसोल (बंगाल) : एंबेडेड सॉफ्टवेयर यूनिट सप्लाई करने वाली आईटी नेटिव एलएलपी फॉर्म, आसनसोल के मालिक पिता- पुत्र दीपक सिन्हा और राहुल सिन्हा को हीरापुर थाना पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने 18 लाख रुपया ठगी के मामले में सोमवार को श्यामबांध इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पिता दीपक सिन्हा की तबियत खराब हो जाने पर उसे पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया. वहीं, पुत्र राहुल को आदलत में पेश कर 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस अपने साथ लेकर गयी.

मालमू हो कि बिहार के मजफ्फरपुर निवासी व ज्योति मोटर्स ऑटोमोबाइल के मालिक रतन कुमार ने मजफ्फरपुर नगर थाना में 20 जनवरी, 2020 को पिता-पुत्र के खिलाफ 18 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 54/2020 में आईपीसी की धारा 420/406/467/468/34 के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसी कांड में मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया.

Also Read: अनलॉक 1 : बंगाल में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, अब धार्मिक स्थलों में जुट सकेंगे अधिक लोग

क्या है रतन कुमार की शिकायत

ज्योति मोटर्स के मालिक रतन कुमार ने अपने शिकायत में लिखा कि आईटी नेटिव एलएलपी फॉर्म के साथ मार्च 2019 में सामान की लेनदेन करने को लेकर एक समझौता पत्र तैयार हुआ था. इसके आधार पर वे इस फॉर्म से सामान लेते थे. फॉर्म से सामान खरीदने के लिए उन्होंने तीन किस्त में 18 लाख रुपये का भुगतान किया था.

भुगतान के बाद भी सामान की डिलीवरी को लेकर फॉर्म के मालिक लगातार टाल- मटोल करते रहे हैं. काफी समय बीत जाने के बाद भी सामान की डिलीवरी नहीं होने और पैसे वापस करने में भी लगातार बहाना बनाने से परेशान हो कर रतन कुमार ने आईटी नेटिव एलएलपी के मालिक पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version