बंगाल के लोग ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच: शुभेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेशी आतंकवादी समूहों से अपनी जान को खतरे को लेकर चिंतित नहीं हैं और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में राज्य के लोग उनकी रक्षा करेंगे. महानगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के लोगों को अपना सबसे बड़ा सुरक्षा कवच करार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:20 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेशी आतंकवादी समूहों से अपनी जान को खतरे को लेकर चिंतित नहीं हैं और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में राज्य के लोग उनकी रक्षा करेंगे. महानगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के लोगों को अपना सबसे बड़ा सुरक्षा कवच करार दिया. उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर परेशान नहीं हूं कि किसी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. मैं सार्वजनिक जीवन में हूं और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले सहित लोगों को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर बोलना जारी रखूंगा. शुभेंदु ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच हैं. वे मेरी रक्षा करेंगे. अगर मैं लोगों के साथ हूं, लोगों के बीच हूं, लोगों के पक्ष में हूं, तो कोई कारण नहीं है कि मुझे किसी खतरे के बारे में चिंतित होना चाहिए. मीडिया के एक वर्ग ने मंगलवार को खबर दी थी कि भारतीय एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और हिज्ब-उल-तहरीर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार को लेकर उनके हालिया बयानों के लिए निशाना बना सकते हैं. शुभेंदु ने पहले कहा था कि अगर कथित अत्याचार जारी रहे, तो वह सीमा पर धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे और माल का निर्यात रोकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version