प्रतिनिधि, बारासात
उत्तर 24 परगना जिले के बारासात नवपाड़ा इलाके में एक वृद्ध माता-पिता ने अपने बेटे के अत्याचार से तंग आकर फोन कर शिकायत दर्ज करायी. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम दीपायन सरकार बताया गया है. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. मिली खबरों के अनुसार गुरुवार देर रात माता-पिता ने बारासात थाने में फोन कर अपने बेटे द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की. खबर पाकर बारासात थाने से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी दूधकुमार मंडल कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इलाके में पहुंचने पर पता चलता है कि दीपायन हाथ में डंडा लेकर खड़ा है.
बारासात थाने के ड्यूटी अधिकारी दूधकुमार मंडल उनसे बात करने गये तो दीपायन ने सबसे पहले पुलिस अधिकारी के सिर पर डंडे से वार किया. पुलिस अधिकारी लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़े. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में बारासात अस्पताल लाया गया. हालत बिगड़ने पर अधिकारी को बाद में बारासात के एक निजी नर्सिंग होम में स्थानांतरित कर दिया गया. इस घटना में बारासात थाने की पुलिस ने आरोपी दीपायन सरकार को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है