विरोध करने पर कांस्टेबल को क्लोज करने का है आरोप प्रतिनिधि, बारासात . उत्तर 24 परगना के बारासात थाने में ड्यूटी के दौरान एक महिला पुलिस कांस्टेबल को अवांछित प्रस्ताव देने का आरोप एक पुलिस अधिकारी पर ही लगा है. पीड़िता ने बारासात पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में भी इसकी शिकायत की है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह बारासात थाने में ड्यूटी पर थी, तो एक पुलिस अधिकारी उसे कुप्रस्ताव देता था और विरोध करने परेशान किया जाता था. बाद में उसे मध्यमग्राम पुलिस लाइन में क्लोज किया गया. उसका कहना है कि 2015 में वह कांस्टेबल के रूप में राज्य पुलिस में शामिल हुई. बारासात थाने में पहली पोस्टिंग हुई. कई वर्षों से बारासात थाने में ड्यूटी पर थी. आरोप है कि बारासात थाने का एक पुलिस अधिकारी उसे कुप्रस्ताव देता था. विरोध करने पर अधिकारी तरह-तरह से परेशान करता था. यहां तक की रात में कोई विशेष जांच में जाना होता, तो उसे ही ले जाया जाता. बाद में उस पुलिस अधिकारी का तबादला हुआ. फिर गत लोकसभा चुनाव से पहले महिला को मध्यमग्राम थाने में स्थानांतरित किया गया था. उसका आरोप है कि मध्यमग्राम में आने के बाद भी वह पुलिस अधिकारी उसे फोन पर कुप्रस्ताव देता था. आरोप है कि शिकायत करने पर शिकायतकर्ता कांस्टेबल को पुलिस लाइन में क्लोज किया गया. उधर, उक्त अफसर का तबादला दोलतला पुलिस लाइन में कर दिया गया. बारासात पुलिस जिले की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया ने कहा है कि महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रही थी, इसीलिए उसे क्लोज किया गया. महिला की शिकायत उनके पास आयी है. शिकायत की जांच के बाद आगे कोई कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है