तेल टैंकर के धक्के से महिला एसएसआइ की मौत
मृतका का नाम रितुपर्णा दे है. वह डायमंड हार्बर पुलिस जिले में एएसआइ ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थी.
कोलकाता. रिजेंट पार्क थाना के टाॅलीगंज के पास तेल टैंकर की चपेट में आने से ड्यूटी से घर लौट रही एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. मृतका का नाम रितुपर्णा दे है. वह डायमंड हार्बर पुलिस जिले में एएसआइ ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थी. टॉलीगंज स्थित पुलिस आवास में रहती थी. बताया जाता है कि सोमवार की शाम वह अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने आवास पर लौट रही थी. टॉलीगंज डिपो के सामने ट्रामलाइन पर स्कूटर फिसलने से वह गिर गयी और पास से ही उसी समय गुजर रहे तेल टैंकर के नीचे आ गयी. टैंकर के पहियों से कुचलने से उसकी मौत हो गयी. उक्त टैंकर को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है