Festival Special Trains : दिवाली-छठ पूजा में इन स्पेशल ट्रेनों में करें टिकट बुकिंग, देखें पूरी लिस्ट

Festival Special Trains : दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिये पूर्वाेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

By Shinki Singh | October 22, 2024 2:15 PM

Festival Special Trains : दिवाली और छठ के दौरान पूर्व रेलवे देश के विभिन्न स्टेशनों 40 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. ये ट्रेनें कुल 390 फेरे लगायेंगी और इससे चार लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे. स्पेशल ट्रेनें पूर्व रेलवे के प्रमुख स्टेशनों हावड़ा, सियालदह, कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल, भागलपुर और मालदा टाउन स्टेशनों से रवाना होंगी और पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, लखनऊ, हरिद्वार, गोरखपुर, सिकंदराबाद, पुणे, नयी दिल्ली, रक्सौल, आनंद विहार, खातीपुरा, उधना, वड़ोदरा, दीघा, पुरी और जयनगर स्टेशनों के लिए प्रस्थान करेंगी.

40 स्पेशल ट्रेनों के नाम

स्पेशल ट्रेनों में 03135/03136 कोलकाता-पटना कोलकाता, 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा, 03107/03108 सियालदह-लखनऊ-सियालदह, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर, 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह, 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा, 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा, 03109/03110 सियालदह-वडोदरा- सियालदह , 03109/03110 सियालदह-वडोदरा-सियालदह, 03575/03576 आसनसोल-आनंद विहार-आसनसोल, 03417/03418 मालदा टाउन- उधना-मालदा टाउन.

Also Read : Bengal Weather Update : चक्रवात ‘Dana’ का बंगाल में दिख सकता है असर, अलर्ट जारी

चार लाख अतिरिक्त बर्थ होंगे उपलब्ध

03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा, 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल, 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन, 03101/03102 कोलकाता-पुरी-कोलकाता, 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह, 03430/03029 मालदा टाउन सिकंदराबाद-मालदा टाउन, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन, 03413/03414 मालदा टाउन-नयी दिल्ली-मालदा टाउन और 03483/03484 भागलपुर-नयी दिल्ली-भागलपुर शामिल हैं.

Also Read : West Bengal : नदिया में हुआ बड़ा हादसा, 15 लोग घायल

Next Article

Exit mobile version