मुख्यमंत्री ने श्वेत पत्र का किया लोकार्पण
संवाददाता, कोलकातादेश की अग्रणी औद्योगिक निकाय फिक्की ने बंगाल में निवेश व आर्थिक विकास की संभावनाओं को लेकर बुधवार को श्वेत पत्र जारी किया, जिसका लोकार्पण राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत व फिक्की के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्द्धन अग्रवाल भी उपस्थित रहे. बताया गया है कि फिक्की सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी और टेरिन द्वारा ‘सर्कुलर इकोनॉमी ऑफ वेस्ट बंगाल: अनलॉकिंग पोटेंशियल’ पर विकसित श्वेत पत्र जारी किया गया है. यह पत्र राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में निवेश व विकास की अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत करता है और इसके हितधारकों जैसे सरकार, उद्योग और नागरिक समाज सहित- अन्य के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों में सार्थक परिवर्तन लाने के लिए एक रोडमैप प्रदान करता है.आइटीसी समूह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए खोला ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
कोलकाता. आइटीसी लिमिटेड ने बुधवार को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस सेक्टर में प्रवेश करने की घोषणा की. आइटीसी के प्रमुख संजीव पुरी ने बुधवार को बीजीबीएस के दौरान घोषणा की कि कंपनी द्वारा कोलकाता में एआइ का ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हब खोला गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से किया. कंपनी का एआइ के लिए वैश्विक केंद्र न्यूटाउन इलाके में स्थित है. इसके साथ ही कंपनी ने हावड़ा जिले के उलबेड़िया में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट में एफएमसीजी मैनुफैक्चरिंग यूनिट भी खोला है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है