शालीमार में पार्किंग को लेकर फिर मारपीट, सात गिरफ्तार

पिछले दिनों राज्य सचिवालय नबान्न में आयोजित प्रशासनिक बैठक में शालीमार स्टेशन के बाहर पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच झड़प को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने इस मामले को पुलिस से सख्ती बरतने के लिए कहा था

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 2:00 AM

संवाददाता, हावड़ा

पिछले दिनों राज्य सचिवालय नबान्न में आयोजित प्रशासनिक बैठक में शालीमार स्टेशन के बाहर पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच झड़प को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने इस मामले को पुलिस से सख्ती बरतने के लिए कहा था.

बावजूद इसके यहां दो गुटों के बीच मारपीट थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की रात पार्किंग को लेकर स्टेशन पहुंचे यात्री से फिर मारपीट की गयी. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि दो नवंबर की रात को पांच नंबर शालीमार गेट के पास इलाके में कब्जा जमाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की थी. रैफ व काम्बैट फोर्स के जवानों को उतारा गया था. पिछले वर्ष भी जुलाई महीने में यहां दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version