क्लब और डिलिवरी कंपनी के लोगों में मारपीट, छह घायल
उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में एक क्लब और एक निजी डिलीवरी कंपनी के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी,
इलाके में तनाव का माहौल
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में एक क्लब और एक निजी डिलीवरी कंपनी के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी, जिसमें छह लोग घायल हो गये. घायलों में तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर पाकर बेलघरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. स्थानीय क्लब के सदस्यों ने शिकायत की है कि कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय इलाके का माहौल खराब कर रहे हैं. वे डिलिवरी के नाम जहां-तहां बाइक खड़ी कर देते हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है.
इधर, डिलिवरी कंपनी के लोगों का कहना है कि पहले क्लब के लड़कों ने उनके साथ गाली-गलौज और फिर मारपीट. बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है