इएसआइ अस्पताल में मरीज और कर्मचारी के बीच मारपीट

दासनगर के बालटिकुड़ी इएसआइ अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला मरीज और अस्पताल के एक कर्मचारी के बीच मारपीट होने की खबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:58 AM

संवाददाता, हावड़ा

दासनगर के बालटिकुड़ी इएसआइ अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला मरीज और अस्पताल के एक कर्मचारी के बीच मारपीट होने की खबर है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. महिला मरीज ने अस्पताल कर्मचारी पर बदसलूकी और हाथ पकड़ कर अस्पताल से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल कर्मचारी के अनुसार, महिला और उनके एक परिजन ने उसके साथ मारपीट की और उसके एक हाथ को जख्मी कर दिया. पीड़ित कर्मचारी को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को शिवपुर की रहने वाली ऋषिता सरकार अपनी जेठ के साथ अस्पताल पहुंची थी. महिला एक्यूट अपेंडिसाइटिस से पीड़ित है. उसे काफी दर्द हो रहा था. महिला अपने इएसआइ कार्ड पर अस्पताल में भर्ती होना चाहती थी. अस्पताल के कर्मचारी बापी देवाटी ने कहा कि नियम के अनुसार, वह अपने वर्तमान कार्ड पर इस अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकती हैं. यहां भर्ती होने के लिए उसे अपने कार्ड का पता बदलवाना होगा.

यहीं से दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई. बापी ने आरोप लगाया कि उसके जेठ ने हेलमेट से उसके सिर पर मार दिया और उसके एक हाथ को जख्मी कर दिया. वहीं महिला ने आरोप लगाया कि वह दर्द से परेशान थी. वह अपना इलाज कराना चाह रही थी, लेकिन अस्पताल के कर्मचारी ने उसके साथ बदसलूकी और हाथ पकड़कर अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश करने लगा. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से की गयी शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version