सोदपुर : क्लब के दो गुटों में मारपीट, तीन घायल
प्रियनगर स्वप्न स्मृति संघ की कमेटी भंग कर नयी कमेटी गठन हेतु बुलायी गयी बैठक में ही दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं.
सोदपुर. प्रियनगर स्वप्न स्मृति संघ की कमेटी भंग कर नयी कमेटी गठन हेतु बुलायी गयी बैठक में ही दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. जानकारी के मुताबिक, संघ की कमेटी एक गुट द्वारा संचालित की जाती है. इस पर दूसरे गुट के लोग आपत्ति जता रहे थे. इस कारण उक्त कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए रविवार को मीटिंग बुलायी गयी. बैठक के दौरान ही दोनों गुटों में बहस हो गयी. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं. दोनों तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है