केशपुर : तृणमूल छात्र संगठन के दो गुटों में मारपीट, छह जख्मी

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर इलाके में मौजूद केशपुर काॅलेज में तृणमूल छात्र संगठन के दो गुटों के बीच मारपीट हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:49 AM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर इलाके में मौजूद केशपुर काॅलेज में तृणमूल छात्र संगठन के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान छह लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद इलाके में तनाव है. घटना की जानकारी मिलने के बाद केशपुर और आनंदपुर थाना की पुलिस इलाके में पहुंच कर परिस्थिति को सामान्य किया. केशपुर काॅलेज के प्रिंसिपल दीपक कुमार भुइयां का कहना है कि कुछ बाहरी लोग कुल्हाड़ी से काॅलेज के गेट का ताला तोड़ कर अचानक प्रवेश कर गये. मारपीट करने लगे. काॅलेज की ओर से थाने में शिकायत की जायेगी. वहीं, दोनों गुट के बीच मारपीट क्यों हुई, यह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया था.

मारपीट के दौरान घायल हुए लोगों को पहले केशपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version