चुंचुड़ा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट, तीन जख्मी
चुंचुड़ा की कृष्णपुर संग्राम समिति द्वारा इस वर्ष पहली बार महिला संचालित दुर्गापूजा का आयोजन किया गया.
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया प्रतिनिधि, हुगली चुंचुड़ा की कृष्णपुर संग्राम समिति द्वारा इस वर्ष पहली बार महिला संचालित दुर्गापूजा का आयोजन किया गया. पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी, लेकिन प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हो गयी. विसर्जन के दौरान एक बाइक जिस पर दो लोग सवार थे, रास्ते में महिलाओं को टक्कर मारते हुए आगे निकालने का प्रयास करने लगी. हादसे में लक्ष्मी पांडेय सहित अन्य महिलाएं चोटिल हो गयीं. इस दौरान जब लक्ष्मी पांडेय ने विरोध किया, तो बाइक सवार वहां से भाग निकले. बाद में, वे अपने साथियों के साथ लौटकर महिलाओं और बच्चों पर हमला कर दिये. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, उन्होंने महिलाओं के कपड़े खींचे और उन पर शारीरिक हमला भी किया. इस घटना के बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि लक्ष्मी पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है