बशीरहाट अस्पताल में रोगी की मौत के बाद हंगामा

बशीरहाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार को एक रोगी की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक का नाम सुजीत सरदार (30) है. जानकारी के मुताबिक, सुजीत बशीरहाट के उत्तर बागुंडी का रहनेवाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 12:54 AM
an image

बशीरहाट.

बशीरहाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार को एक रोगी की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक का नाम सुजीत सरदार (30) है. जानकारी के मुताबिक, सुजीत बशीरहाट के उत्तर बागुंडी का रहनेवाला था. उसे मंगलवार रात पेट और सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था. आरोप है कि इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने मरीज को इंजेक्शन लगाकर घर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद परिजन उसे घर ले आये, लेकिन बुधवार सुबह उसके सीने में फिर दर्द शुरू हो गया, तो फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साये परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी वार्ड के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. खबर पाकर अस्पताल चौकी से काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. मृतक के बड़े भाई, बप्पा सरदार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही भाई की मौत हुई है. हालांकि अस्पताल की ओर से आरोप को खारिज किया गया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version