फिल्म निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, खत्म हुई सदस्यता
बांग्ला फिल्म निर्माता अरिंदम शील पर एक अभिनेत्री की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने के बाद डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (डीएइआआइ) ने संगठन से शील की सदस्यता समाप्त कर दी.
आरोपी ने कहा- जिसे दुर्व्यवहार माना जा रहा है, वह अनजाने में हुआ था
संवाददाता, कोलकाता
बांग्ला फिल्म निर्माता अरिंदम शील पर एक अभिनेत्री की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने के बाद डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (डीएइआआइ) ने संगठन से शील की सदस्यता समाप्त कर दी. डीएइआइ द्वारा शनिवार देर रात भेजे गये पत्र में कहा गया कि निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. डीएइआइ के अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है : आपके खिलाफ लगाये गये कुछ आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के कारण डीएइआइ ने आपको अनिश्चितकाल के लिए या आपके खिलाफ आरोपों के गलत साबित होने तक आपको निलंबित करने का निर्णय लिया है. वहीं, शील ने संवाददाताओं से कहा कि जिसे दुर्व्यवहार माना जा रहा है, वह अनजाने में हुआ था. उन्होंने कहा कि जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा है, वह हाल ही में हुई, जब वह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को एक दृश्य समझा रहे थे. उन्होंने दावा किया : उस समय किसी ने मेरे कार्यों या आचरण पर आपत्ति नहीं जतायी. शील ने दावा किया कि फिल्म में काम करनेवाले और घटना के समय मौजूद सभी लोग इस बात की गवाही देंगे कि उनका कार्य अनजाने में हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है