16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल आज महानगर में

बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल राज्य की वित्तीय योजना और विकास पहलों से संबंधित प्रमुख मौद्रिक मुद्दों की समीक्षा और चर्चा करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:34 AM

कोलकाता. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ 16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल महानगर के दौरे पर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभाघर में राज्य के उच्चपदस्थ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा. जानकारी के अनुसार, इस दौरान 16वें वित्त आयोग अध्यक्ष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी बैठक होने की संभावना है. बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल राज्य की वित्तीय योजना और विकास पहलों से संबंधित प्रमुख मौद्रिक मुद्दों की समीक्षा और चर्चा करेगा. वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version