तृणमूल विधायक के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज

आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को धमकी देने को लेकर दर्ज करायी गयी शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:09 AM

आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को धमकी देने को लेकर दर्ज करायी गयी शिकायत कोलकाता. बुधवार को विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि वह सरकार से वेतन ले रहे हैं, सुविधाएं ले रहे हैं, मरीजों को परिसेवा देना उनका दायित्व है. जब हमलोग इसमें हाथ लगायेंगे, तब क्या होगा. डॉक्टर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने घेराव करने व सड़क पर उतरने की बात भी कही थी. उनके इस बयान के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बहरमपुर में तृणमूल विधायक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. एसोसिएशन का कहना था कि विधायक के बयान के बाद वे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस से इस बारे में कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया गया है. एसोसिएशन की ओर से जिले के पुलिस सुपर को इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version