Fire in Acropolis Mall : कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में फिर लगी आग, फैली दहशत
Fire in Acropolis Mall : एक्रोपोलिस मॉल में आग लगने की घटना से वहां मौजूद लोगों में दहशन फैल गया था. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी.
Fire in Acropolis Mall : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में फिर से आग लगने की घटना सामने आई है. मॉल के फूड कोर्ट की एक दुकान में भयावह आग लग गई है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, एक्रोपोलिस मॉल में आग लगने की घटना से वहां मौजूद लोगों में दहशन फैल गई थी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. लेकिन मॉल के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक पाल ने बताया कि दुकान में खाना बनाते समय तेल लीक हो गया और आग लग गयी.