नदिया : मिठाई दुकान में लगी आग, दो झुलसे

नदिया जिले के कृष्णगंज स्थित एक मिठाई दुकान में मंगलवार तड़के लगी आग में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:26 AM

कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णगंज स्थित एक मिठाई दुकान में मंगलवार तड़के लगी आग में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों की पहचान अरुण सिंह और चंचल हल्दर के रूप में हुई है. दोनों को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब चार बजे कृष्णागंज के माजेदिया स्टेशन के पास एक मिठाई दुकान में आग लग गयी. कुछ देर में वहां लगे सिलिंडर में विस्फोट भी हो गया. इसमें अरुण और चंचल नामक दो लोग झुलस गये. उन्हें पहले कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां हालत गंभीर देख शक्तिनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उधर, सूचना मिलने के बाद एक इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी. लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. हालांकि दमकलकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version